छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

नवरात्र में मनोकामना ज्योति कलश हेतु उपयोग आने वाला शुद्ध घी समय रहते निर्धारित  करे जिला प्रशासन:- राकेश पांडेय

*कांग्रेस नेता ने कहा मनोकामना ज्योति कलश के उपयोग आने वाले घी की शुद्धता की जांच आवश्यक*

रायगढ़ :- तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलने की रिपोर्ट सामने आने के बाद कांग्रेस नेता राकेश पांडेय ने कहा  शारदीय नवरात्र में पूरा छत्तीसगढ़ मां अम्बे की भक्ति आराधना में लीन हो जायेगा और माता के प्रति अपनी भक्ति के लिए चैत नवरात्र एवम शारदीय नवरात्र में घी एवम तैल के मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करने की परंपरा रही है। स्थानीय रायगढ़ में चक्रधर बाल सदन स्थित दुर्गा मंदिर,बूढ़ी माई मंदिर,चंद्रपुर स्थित चंद्रहासिनी मंदिर, नाथल दाई मंदिर सहित अन्य देवी स्थलो में हजारों की संख्या में दीप प्रज्वलित किए जाते हैं। दीप प्रज्वलन हेतु बड़ी मात्रा में घी का उपयोग किया जाता है जिला प्रशासन समय रहते मंदिर से जुड़ी समितियों को मानक स्तर  शुद्ध घी उपलब्ध कराने की समय रहते समुचित व्यवस्था करे । कांग्रेस नेता राकेश पांडेय ने कहा आम जनता की भक्ति श्रद्धा एवम आस्था से जुड़े विषय के किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। इस संबध में जिला प्रशासन शुद्ध घी के लिए निर्धारित मापदंड जारी करे ताकि मंदिर से जुड़ी आयोजन समितियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और आम जनता की देवी आस्था प्रभावित ना हो। अनेक मंदिर समितियां तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलने की रिपोर्ट सामने आने के बाद इस बाद को लेकर चिंतित है कि वे मनोकामना ज्योति के लिए कौन सी निर्धारित कंपनी का एमानक स्तर का शुद्ध घी उपयोग में लाए। जिला प्रशासन द्वारा अब तक इस दिशा में किसी प्रकार की गाइड लाइन जारी नही किए जाने पर भी कांग्रेस नेता ने आश्चर्य व्यक्त किया है। आम जनता की आस्था से जुड़े संवेदनशील विषयो में इस तरह की लापरवाही समझ से परे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button