नववर्ष मिलन समारोह एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन …जगह जगह हुए नव वर्ष का स्वागत एवम् यज्ञीय कार्यक्रम…
नववर्ष मिलन समारोह एवं महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन …जगह जगह हुए नव वर्ष का स्वागत एवम् यज्ञीय कार्यक्रम…
के पी पटेल,06.01.2021
बिलाई गढ़ – बिलाई गढ़ ब्लॉक के अंतर्गत अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा श्री गायत्री प्रज्ञा पीठ भटगांव, पवनी, छिर रा, धन सीर एवम् देवरहा मे 1 कुण्डी गायत्री महायज्ञ तो वहीं ग्राम पंचायत धाराशिव, सर्सिवा इत्यादि जगहों मे दीप महायज्ञ का आयोजन करके नए वर्ष का स्वागत किए एवम् नववर्ष मिलन समारोह तथा बैठक संपन्न हुआ।जिसमें नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कोरोना संक्रमण के कारण से गायत्री परिवार के कार्यक्रम केवल ऑनलाइन चल रहा था लेकिन अब आफलाइन कार्यक्रम भी करते हुए नवयुवक एवं नवयुवतियों ने गायत्री परिवार के कार्यक्रमों के प्रति जागरूक दिखाई है जिसमें विशेष रूप से प्रत्येक गावों में युवा, महिला एवम् प्रज्ञा मंडलों का गठन कर प्रत्येक गांव को स्वच्छता अभियान, नशा मुक्त अभियान, नशा के खिलाफ, शिक्षा के बारे में, पर्यावरण के प्रति जागरूक, नारी जागरण, बेटी बचाव – बेटी पढ़ा व , आपके द्वार – पहूचा हरिद्वार, हर हर गंगे – घर घर गंगे, गृहे गृ हे यज्ञ आदि कार्यक्रमों को सुचारू रूप से करने के लिए नवयुवकों , सक्रिय एवम् वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने नववर्ष में जिम्मेदारियों के लिए संकल्पित हुए।