नवागांव नदी पर निर्मित पुल का विधायक नाग ने किया लोकार्पण

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू
आप की आवाज
*नवागांव नदी पर निर्मित बृहद पुल का विधायक नाग ने किया लोकार्पण
*जनता के कल्याण एवं उनकी उन्नति के लिए किया जा रहा है काम :- कांति नाग
*4 करोड़ 19 लाख 66 हजार रूपए की लागत से निर्मित हुआ पुल।
पखांजुर==अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग एवं राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग ने रविवार को नवागांव नदी पर निर्मित बृहद पुल का लोकापर्ण किया है लगभग 4 करोड़ 19 लाख 66 हजार रुपए की लागत से निर्मित लंबे पुल से अब नवागांव, कलेपरस, गोडरी कढ़हीखोदरा, सरंडी, आमागांव अब ब्लॉक मुख्यालय से सीधे जुड़ पाएंगे !
अंतागढ़-नवागांव-कलेपरस बड़ी नदी पर नवनिर्मित पुल का लाभ अब आधे दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा। पुल निर्माण के पहले ग्रामीणों को छह से आठ किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। अब पुल के बन जाने से आसपास के ग्रामीणों के लिए न सिर्फ यातायात सुगम हुआ, बल्कि बारहमासी आवाजाही की भी सुविधा मिल रही है।  इस पुल के निर्माण से क्षेत्र के दर्जनों गांवो के ग्रामीणों को बारहमासी आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही व्यावसायिक महत्व से उक्त पुल के निर्माण से ग्रामीणों व व्यवसायियों को काफी लाभ मिलेगा।
*हर वर्ग के लिए काम कर रही सरकारः अनूप नाग*
अंतागढ़ के विकास के लिए संवेदनशील अंदरूनी ग्रामों का विकास जरूरी है। यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार से ही संभव है। उन्होंने सभा में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बेहतर शिक्षा ग्रहण के लिए प्रेरित किया।
*बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने संकल्पित*
इसके साथ ही विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश के प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। इसके लिए प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लाक में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरुआत की जा चुकी हैं। जिससे ग्रामीण अंचल के गरीब तबके के बच्चे भी निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा का लाभ लेकर भविष्य में उच्च पदों पर सेवाएं प्रदान कर प्रदेश के साथ ही आदिवासी समाज का विकास करेंगे ।
*पुल निर्माण से लंबे इंतजार को विराम लग गई – कांति नाग*
राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग ने इस अवसर पर कहा कि पिछले 15-20 वर्ष से इस पुल के निर्माण के लिए इस क्षेत्र के लोगों ने इंतजार किया लेकिन अब उनकी इंतजार को विराम लग गई है। हमारी कांग्रेस सरकार ने यहां की लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए उच्च स्तरीय पुल का निर्माण करके आपकी मांगो को पूर्ण करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में विकास का पैमाना उस क्षेत्र में स्थित सड़क, पुल एवं आवागमन की सुविधा से होता है।
        कांति नाग ने कहा इस पुल के बनने से लोगों को बारिश के दिनों में लंबी दुरी की यात्रा करने में निजात मिलेगी। अंतागढ़ पहुंचने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं एआईसीसी सचिव राजेश तिवारी के मार्गदर्शन और हमारे विधायक अनूप नाग के प्रयासों से अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत एवं उनके कल्याण के लिए काम किया जा रहा है ।
*ये रहे मौजूद*
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष बद्रीनाथ गावड़े, मुकेश ठक्कर, सरपंच नवागांव धनीराम ध्रुव, बम्लेश्वरी पटेल, विश्राम गावड़े, दुर्गेश ठाकुर, शेख शरीफ कुरेशी, चंद्रज्योत रामटेके, घनश्याम यादव, राकेश गुप्ता,  दिलीप दुग्गा, दयाराम दुग्गा, श्रीमती देवशिला मरकाम, कुवरसिंह पोटाई, अर्जुन गावड़े, दुलेश पटेल, अंकाल सिंह पोटाई, जीवन लाल पटेल, रानू कावड़े, रफीक खान, वीरेंद्र पटेल, अरुणा नाग, पुष्पा ध्रुव, अंजली साहू, ओमप्रकाश उईके, लखेंद्र कश्यप, संतोष मंडल, दिलीप सरकार, पुनीत पटेल, सूर्यकांत यादव, तोमेष जोशी, किशोर मरकाम समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button