*नवापारा कोसमी में शरद पूर्णिमा डीजे डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
गरियाबंद छुरा भूपेंद्र गोस्वामी आप की आवाज
छुरा– सोमवार को नवापारा कोसमी में शरद पूर्णिमा के अवसर पर नवयुवक समिति द्वारा रात्रि कालीन डी जे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें अतिथि बतौर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्री मती केसरी धु्व ,श्री मती तोकेशवरी माझी जनपद अध्यक्ष छुरा , दीपक चंद्राकर जनपद सदस्य छुरा , श्री लेखराज धुवा सरपंच नवापारा कोसमी ,रहे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । डांस में उड़ीसा , धमतरी , गरियाबंद से ऐसे 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था ।रात भर दर्शकों ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया । श्रीमति केसरी धु्व ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम रखने से गांव में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है । कलाकारों को अपने कला को छुपाके नहीं रखना चाहिए । अपने कला को प्रदर्शित करना चाहिए । इस प्रकार कार्यक्रम हर वर्ष होते रहना चाहिए। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में संरक्षक श्री संतोष विप्रे , राहुल साहू अध्यक्ष , प्रकाश मरकाम सचिव , युवराज यादव , कोषाध्यक्ष , सदस्य गण चन्द्र शेखर ,पिकेश ,टिकेश यादव ,अजय ,शिवा , परमेश्व , भारी संख्या में ग्रामीणजन महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे । मंच संचालन श्री किशन सिन्हा , चेतन द्वारा किया ।