
नवा जतन अभियान से दी जा रही है बच्चो को उपचारात्मक शिक्षा
चार दिवसीय नवा जतन प्रशिक्षण सम्पन्न
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सरखोर में संकुल केन्द्र स्तरीय नवा जतन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसके तहत सरखोर, अहिल्दा एवं कोयदा तीनो संकुल के प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक के शिक्षको का प्रशिक्षण 6 सितम्बर से 9 सितम्बर तक चार दिवसीय भाषा एवं गणित विषय पर आधारित प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा सरखोर में दिया गया। इस मौके पर समन्वयक अरूण साहू ने बताया कि शाला में कार्यरत कुल शिक्षको में से आधे शिक्षको का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। बच्चो में प्रमुख रूप से भाषाई कौशल दक्षता तथा गणितीय कौशल विकास बच्चों के समूह स्तर का विभाजन कर दक्षता बढ़ाने के संबंध में प्रयास किया जा रहा है। कहानी, कविता, चित्रकला के माध्यम से बच्चों में सुनना, समझना, पढ़ना, लिखना, बोलना, इन भाषाई कौशलों का विकास कक्षा में शिक्षक करेंगे। वही अंको की पहचान जोड़, घटाव, गुणा, भाग व अन्य गणितीय संक्रियाओ में समझ बढ़ाने हेतु यह प्रशिक्षण सहायक होगा। प्रशिक्षण के प्रारंभ दिवस सरस्वती पूजन, पे्ररणागीत तथा संकुल प्राचार्य किशोर कुमार साहू के उदबोधन से प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक मनेन्द्र मिरी, ज्ञानप्रकाश पाण्डेय, रविन्द्र कठोत्रे, श्रीमती मोना कठोत्रे, गिरधर कोसरे, श्रीमती लता ध्रुव, विश्वनाथ कोसले, मोतीलाल पटेल, मनविश्राम पैकरा तथा प्राथमिक स्तर से करन कुर्रे, भूपेन्द्र साहू, आनंदराम यादव, नेतराम घृतलहरे, श्रीनाथ, देवप्रसाद चन्द्राकर, संतोष बंजारे, विष्णु साहू, श्रीमती प्रभा वर्मा, श्रीमती देहुती दीवान, रमेश दीवान, पापूराम वर्मा, मेघनाथ साहू, बंशीलाल वर्मा, कमलदास नवरंगे, भोजराम पटेल, अरूण ठाकुर, अशोकर कुमार, विनोद वर्मा, चिंतामणी साहू, संतोष कश्यप, मनोज साहू, हेमन्त साहू, महेन्द्र कुमार साय, प्रधान पाठक श्रीमती संगीता पटेल, ममता पाण्डेय, धरम ध्रुव, प्रहलाद साहू, अमृृतलाल कुर्रे, समन्वयक, सुनील कुमार सोेनवानी, अमृतलाल पटेल, अरूण कुमार साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।