नव पदस्थ नगर कोतवाल ने ली, चौकी प्रभारियों की बैठक…

शहर में पैदल भ्रमण कर लिया जायजा,
सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने दिए निर्देश.

कोरबा छत्तीसगढ़ – थाना कोतवाली कोरबा के नवपदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र सिंह द्वारा पदभार ग्रहण करने के पश्चात सभी चौकी प्रभारियों का मीटिंग लेकर स्पष्ट तौर पर निर्देश दिया गया कि शहर की पुलिसिंग पुलिस अधीक्षक के मंशानुरूप किया जाए ।शहर की जनता से मित्रवत सम्बन्ध स्थापित कर आम जनता को अधिक से अधिक सहयोग करने का प्रयास किया जाए , शहर में चुस्त दुरुस्त पुलिसिंग करते हुए बीट प्रणाली को मजबूत करने,शहर में अधिक से अधिक संख्या में नए CCTV कैमरे लगवाने के साथ साथ आम जनता के बीच पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अवैध कारोबार और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समझाइश दी गयी, साथ ही अपराधी तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए । मीटिंग के बाद शहर में पैदल भ्रमण कर शहर का लिए जायजा।

मीटिंग में चौकी प्रभारी रामपुर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरी नवल साव एवम चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरी मयंक मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button