संस्कार पब्लिक स्कूल मे मनाया गया क्रिसमस हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण

रायगढ़। संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में क्रिसमस की पूर्व दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा एवं प्राचार्य रश्मि शर्मा , एक्टिंग डायरेक्टर सी पी देवांगन की उपस्थिति में बच्चों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। डायरेक्टर रामचंद्र शर्मा ने कहा कि संस्कार पब्लिक स्कूल में केवल शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि प्रतिभा को भी तरासा जाता है हमारी संस्था ने शिक्षा के क्षेत्र मे आईएएस एवं कई एमबीबीएस तथा इंजीनियर ,आईआईटी, सीए दिए हैं जो बेहतर शिक्षा को प्रदर्शित करता है हम कहते ही नहीं अपितु हमारी संस्कार पब्लिक स्कूल संस्था बच्चों को अच्छे विचारों के साथ संस्कार भी सिखाती है एक्टिंग डायरेक्टर सी पी देवांगन ने कहा कि अभिभावक निश्चिंत होकर सकारात्मक सोच के साथ सहयोग करते रहें। प्राचार्या श्रीमति रश्मि शर्मा ने स्कूल का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इसी तारतम्य मे सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि छात्र/छात्राओं ने क्रिसमस के अवसर पर शानदार प्रदर्शन किया उसका श्रेय हमारे शाला परिवार के शिक्षक ,शिक्षिकाओं का अहम भूमिका रही है कार्यक्रम में पूर्व में हुए खेलकूद प्रतियोगिता के ईनाम भी बांटे गए, शिक्षको को भी प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजू चैनी , बी दास एवम् मंजू महापात्र ने किया और आभार प्रदर्शन दयाशंकर सामल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button