नवदुर्गा प्लांट में हुये दुर्घटना पर दर्ज एफआईआर….

*रायगढ* । दिनांक 16.12.2021 को थाना पूंजीपथरा क्षेत्र स्थित नवदुर्गा प्राईवेट लिमिटेड प्लांट के फरनेश साइट पर गर्म पिघले मेटल की चपेट में प्लांट के 04 कर्मचारी आ गये थे जिसमें एक कर्मचारी नरेन्द्र कुमार की मौत हो गई थी । कर्मचारी नरेन्द्र कुमार की अकालमृत्यु के संबंध में थाना पूंजीपथरा में दर्ज मर्ग क्रमांक 65/2021 धारा 174 CrPC की जांच पर पाया गया कि दिनांक 16.12.21 को सिफ्ट इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह पिता स्व0 सुभाष सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन ओडिया थाना नरारीकला जिला औरंगाबाद (बिहार) हा0मु0 नवदुर्गा प्राईवेट लिमिटेड हास्टल सराईपाली के द्वारा अपने अधिनस्थ बारीमेन (1) नरेन्द्र कुमार पिता ललसुराम उम्र 33 वर्ष साकिन गोरी थाना करागर जिला सासराम (2) उमेश कोडा पिता दिलीप कोडा उम्र 26 वर्ष सा0 राड्डी थाना मनहरपुर जिला प0 हरिभूमी (3) जशवंत कंवर पिता पुनीराम कंवर उम्र 20 वर्ष सा0 भवरमाल थाना बम्हनीनडीह जिला जांजगीर चांपा (4) भीम कुमार राम पिता भानूराम उम्र 22 वर्ष सा0 अतरोलिया थाना महनिया जिला कैमूर को फरनेश क्र. 03 के (A) क्रूशीबल में लोहा गलाने का काम करवा रहा था । सिफ्ट इंचार्ज के फरनेश के उपेक्षा पूर्ण रख रखाव व देखभाल के कारण सुबह करीब 06.00 बजे ब्लास्ट हो गया जिससे चारो बारीमेन के उपर पिघला मेटल छिटक कर आग के चपेट में आ गये और पूरी तरह जल गये, ईलाज के दौरान एक बारीमेन नरेन्द्र कुमार राम की मृत्यु हो गई है व अन्य 03 लोग घायल हैं । मर्ग जांच पर सिफ्ट इंचार्ज धर्मेन्द्र सिंह के विरूद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 287, 304(A) IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button