
बिलासपुर। CG Accident जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के मोहरसाय चैक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके मेें पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि ग्राम रलिया निवासी संतोष कुर्रे 45 वर्ष किसी काम से मस्तूरी आया था। यहां से काम निपटाकर अपनी बाइक से वह वापस लौट रहा था। बताया गया कि अभी वह जयराम नगर स्थित मोहरसांय चैक के पास पहुंचा ही था। तभी जयरामनगर से गतौरा बिलासपुर की ओर जा रही भारत पेट्रोलियम की ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे बाइक सवार संतोष की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।