नशे की वजह से अपराध को मिल रहा है बढ़ावा- चौकी प्रभारी सोम

मोहतरा में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को नशे से दूर रहने किया अपील

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

ग्राम पंचायत मल्लिन के आश्रित ग्राम मोहतरा में लवन चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम एएसआई संजीव कुमार राजपूत की उपस्थिति में जन चौपाल कार्यक्रम रखा गया था। जन चौपाल में उपस्थित चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने नशा मुक्ति अभियान के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। इस कार्यक्रम में महिला कमांडो ने बताया कि विगत 2018 से जुड़े हुए हैं और गांव की नशा मुक्ति अभियान में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं और स्वच्छता के प्रति भी जागरूक कर रहे है। चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने कहा कि आज नशे की वजह से न सिर्फ अपराध को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि बेरोजगारी बढ़ने के कई कारणों में से यह भी एक कारण शामिल है। खासतौर से युवा पीढ़ी नशे की लत में आकर न सिर्फ आज, बल्कि अपना कल भी ख़राब कर रहे हैं, इसलिए हमें अपनी भी जिम्मेदारी को समझना होगा, एक नशा मुक्त समाज तभी संभव है जब सरकार के साथ हम भी अपनी सहभागिता निभाएं। एएसआई संजीव राजपूत ने कहा कि कोई भी नशा हो वो व्यक्ति को मानसिक रूप से बीमार बना देता है और एक समय बाद वो व्यक्ति नशा करने के लिए कुछ भी कीमत चुकाने को तैयार हो जाता है, लेकिन यह गलत है। नशे में पैसा बर्बाद करने की बजाए व्यक्ति को वह पैसा सत्कर्मों में लगाना चाहिए। जिसके उसका चरित्र का निर्माण होगा, साथ ही सामाजिक कद भी बढ़ेगा।

इस कार्यक्रम में महिला कमांडो के अध्यक्ष श्रीमती मालती चंदेल उपाध्यक्ष सावित्री मानिकपुरी जनपद सदस्य नरोत्तम बंजारे ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती भारती भगवती साहू सरपंच प्रतिनिधि भगवती प्रसाद साहू पंचगन द्वारिकानाथ डहरिया जय गोपाल भारद्वाज श्रीमती रामेश्वरी ध्रुव सुमित्रा बाई गिरी बृजबाई ध्रुव संतोषी डहरिया गणमान्य नागरिक गण रामप्रसाद साहू उभेराम साहू गोपाल सिंह ध्रुव फतेह सिंह ध्रुव छेदुराम साहू कृष्णकुमार साहू श्यामलाल साहू रतनलाल साहू चंद्रिका प्रसाद नेताम बालमुकुंद ध्रुव राजकुमार यादव मोहनलाल यादव ग्राम कोटवार कृष्णदास मानिकपुरी हरिराम भारद्वाज शिवानंद गिरी लहाराम कुर्रे मोहरदास डहरिया छेदुराम डहरिया पुनुराम बंजारे रतनलाल गिरी झुनकुराम बंजारे संजय भारद्वाज बुधराम चंदेल महिला कमांडो के सदस्य गण पंचमति साहू कुसुमा कुर्रे देवंतीन बंजारे मुन्नी जलहरे हिरामणि बंदे कृष्णाकुमारी साहू रेवती साहू मोतिम साहू रूखमणी ध्रुव सीता यादव चंद्रिकाबाई ध्रुव जामुन ध्रुव आसमती भारद्वाज गंगा गिरी पदमा बंजारे इन्द्रबाई मानिकपुरी ओमेश्वरी साहू मोगरा चंदेल बृस्पति चंदेल मानकी भारद्वाज नीरा बंजारे आसमति चंदेल ममता कनौजे अमेरिका कनोजे अनु साहू थनवरिन ध्रुव सूरजबाई ध्रुव सुमित्रा ध्रुव संतरा नारंग लक्ष्मीबाई बघेल कमलाबाई फुलकुवार यदाव मुन्नी बंजारे धनबाई बेना महेश्वरी बंजारे लीलाबाई ध्रुव निरूपा ध्रुव मोहनी पाटले दयाबाई डहरिया रेशम बाई तिहारबाई साहू अगहन बाई साहू और समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button