
*नशे की हालत में अनियंत्रित ट्रेलर वाहन रात 1बजे तेज रफ्तार से घुसा घर में…*
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खुरुषलेंगा, लमडांंड़ के प्रेम सागर गुप्ता एवं उनके बगल के घर में उस समय दहशत मंचा जब रात लगभग 1 बजे एक टेलर वाहन क्रमांक- ओ.डी.-16 के.- 8518 अनियंत्रित हो कर अचानक दो घरों बाऊंड्री को तोड़ कर घर में जा घुंसा, घरवालों के अनुसार वाहन चालक नशे में चूर था। घटना को अंजाम दे कर मौके से चालक फरार हो गया।
प्रेम सागर गुप्ता से मिली जानकारी के अनुसार आय दिन ऐसी घटनाएं घटित हो रही है, जिससे खुरूषलेगा, लमडाड़ के रहवासियों को रात को डरडर सोना पढ़ रहा है, कब किसके घर में ट्रेलर वाहन घुस जाये कहा नहीं जा सकता, लगभग तीन माह हो रहा है हुंकराडिपा,तमनार के रास्ते रायगढ़ जिंदल प्लांट को कोयला लोड लेकर जाने वाले सारे टेलर वाहन हजारों की संख्या में धौंराभांठा, खुरूषलेंगा,लमडाड़ के रास्ते बावडर होते रायगढ़ जिंदल प्लांट में कोयला पहुचाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे पब्लिक, विद्यार्थी, आमजनता को भारी मुस्किलों सामना करना पड़ रहा है। जिसका आज पर्यंत तक कोई ठोस उपाय न तो प्रसाशन कर रहा है न ही कोई जनप्रतिनिधि इसकी सुध ले रहा है,अगर ऐसा ही हाल रहा तो आगे चलकर हमें रोड़ में ऊतर कर आंदोलन करना पड़ेगा, जिसकी जवाबदेही शासन प्रसाशन होगा।