
नल कनेक्शन होने के बावजूद, पानी के लिए महिलाएं हो रही है परेशान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
गांव के लोगों को नलों से घर-घर पानी देने की योजना में पंचायत प्रतिनिधि रूचि नहीं दिखा रहे। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो में नल जल योजना क्रियान्वित कराने के लिए लाखो रूपए खर्च कर दिए है। इसके बाद भी लोग पानी के लिए परेशान है। यह समस्या लवन से 2 किमी उत्तर दिशा की ओर बसे ग्राम पंचायत कोरदा की है। जहाँ योजना वर्तमान में केवल दिखावा ही साबित हो रही है।
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत कोरदा में 12 वार्ड है। जहाँ की जनसंख्या लगभग 4 हजार के आसपास है। सन् 2018-19 में नल-योजना के तहत पानी टंकी व पाईप लाईन विस्तारीकरण की स्वीकृति शासन के तरफ मिली थी। स्वीकृति मिलने के बाद टंकी निर्माण के साथ-साथ पाईप लाइन विस्तारीकरण का काम भी किया गया। कुछ वार्डो को छोड़कर सभी वार्डो में पाईप लाईन तो बिछा दिया गया। वही, जिन वार्डो में पाइप लाइन विस्तारीकरण का काम पूरा नहीं हो पाया उन वार्डो में वर्तमान में ठेकेदार के द्वारा पाईप लाइन विस्तारीकरण का काम को पूरा किया जा रहा है।
ग्राम कोरदा में नल-जल योजना के तहत जिन वार्डो में पाईप लाइन विस्तारीकरण का काम पूरा हो गया है, उन वार्डो के लिए टंकी से पानी की आपूर्ति की जा रही है। वही, गांव में कुछ लोग ऐसे भी जो नल-जल कनेक्शन में मोटर पम्प लगा दिए है, मोटर पम्प लगा देने से उंचाई वाले स्थान पर पानी चढ़ना मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से अधिकांश घरों में नल का पानी नहीं पहुंच रहा है। जिसकी वजह से उन्हें दूसरे के कनेक्शन से पानी लाना पड़ रहा है। गांव में कुछ लोगों के द्वारा नल-जल कनेक्शन में मोटर पम्प लगा देने से अधिकांश लोगों के यँहा नल में पानी नहीं पहुंच रहा है। गांव में जिस व्यक्ति के यंहा मोटर पम्प है, वे व्यक्ति नल कनेक्शन पर मोटर पम्प लगा कर पानी की समस्या से मुक्त है। लेकिन वही आर्थिक रूप से कमजोर अधिकांश परिवार के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है जिनकी कोई सुध नही ले रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों की निष्कृयता का फायदा मोटर पम्प वाले लगा रहे है। वही, जिस कनेक्शन में नल-जल योजना का पानी पर्याप्त मात्रा में आ रहा है, उस कनेक्शन पर पानी लेने के लिए महिलाओं व लोगों की भीड़ भी जूट रही हैं। वही, जिस वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं पहुंच रही है, उस वार्ड की महिलाएं दूर-दूर से पानी लेने के लिए पहुंच रही है। जिसकी वजह से महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।



