कोरोना से हर दिन ८ से १० लोगों की उपचार के दौरान हो रही है मौत

रायगढ़। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आ रही है, लेकिन मौत का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसे में हर दिन ८ से १० कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो रही है। हालांकि रिकव्हरी रेट जिले में काफी बेहतर है। जिससे हर दिन जितना नए मरीज मिल रहे हैं, उसके दोगुना मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं, जिससे काफी राहत मिल रही है। ऐसे में बुधवार को जिलेभर से 216 नए केस मिले थे, लेकिन इसके साथ ही अलग-अलग जगहों से 24 घंटे में 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
गौरतलब हो कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है, लेकिन मृत्युदर अभी भी बरकरार है। ऐसे में अगर देखा जाए तो अन्य जिलों की अपेक्षा रायगढ़ में मृत्युदर काफी अधिक है। जिसे देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है। एक तरह से देखा जाए तो सप्ताहभ से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े में कमी आ रही है। जिससे हर दिन ५० से १०० नए केस में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं बुधवार को जिले भर से २6०७ सैंपल कलेक्शन हुआ था, जिसमें मात्र २१६ नए केस की पुष्टि हुई थी, जिससे अभी तक संक्रमितों की संख्या ३५ हजार ३१७ हो गई है। इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों से ११ लोगों की मौत हुई थी, जिससे अप्रैल से लेकर २६ मई तक मृतकों की संख्या ५०० पहुंच गई है। ऐसे में लगातार हो रही मौत को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को कोई ठोस कदम उठाना होगा। तभी मृत्युदर में कमी हो पाएगी। इसके साथ ही केस कम होते ही जिले में कुछ छूट भी दी गई है। जिससे सुबह होते ही शहर की सडक़ों पर लोगों की चहल कदमी शुरू हो जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा लगातार शासन द्वारा जारी गाइड लाईन का पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान दुकानदारों पर भी लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है, ताकि दुकानों में भीड़ इक्कठा न हो।
जिले का रिकव्हरी रेट बेहर
गौरतलब हो कि जिले में इन दिनों कोरोना मरीजों का रिकव्हरी रेट काफी बेहतर हो गया है, अगर इसी तरह मौत भी रूक जाए तो जिला सेफ हो सकता है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार जितने नए मरीज मिल रहे हैं उसमें दोगुने से भी अधिक मरीजों की उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी हो रही है। ऐसे में बुधवार को देर रात तक ३२७ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिससे डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या ३० हजार १८ हो गई है। साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या ३२९८ है, जिनका होम आईसालेशन व अस्पतालों में उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button