नशे में धुत जॉनी डेप ने एक्स वाइफ के प्राइवेट पार्ट में ढूंढा कोकेन, न मिलने पर किया ये हाल

पाइरेट्स ऑफ करेब‍ियम फेम एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) और उनकी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड  (Amber Heard) के विवाद ने कोर्ट के सामने कई होश उड़ा देने वाला राज से पर्दा उठाया है. जॉनी ने एंबर पर मानहान‍ि का केस दर्ज करवाया है जिसपर कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. इसी केस में अब तक दोनों पार्ट‍ियों ने एक-दूसरे पर कई आरोप भी लगा दिए है. इल्जामों की इस कड़ी में अब एंबर की तरफ से पेश हुई गवाह फॉरेन्स‍िक साइकोलॉज‍िस्ट डॉ. डॉन ह्यूज ने जॉनी के विरुद्ध बड़ा बयान भी जारी कर दिया है.

क्लीन‍िकल एंड फॉरेन्स‍िक साइकोलॉज‍िस्ट और डोमेस्ट‍िक वॉयलेंस की एक्सपर्ट डॉ. ह्यूज ने एंबर के प्रत‍ि जॉनी के बर्ताव को लेकर कई तरह के प्रश्न भी किए है. ख़बरों का कहना है कि डॉ. ह्यूज ने 29 घंटे तक एंबर से बातचीत की. दोनों के इस कन्वर्सेशन के उपरांत डॉ. ह्यूज ने एंबर का साइड लेते हुए जॉनी पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं.

जहां इस बारें में डॉ. ह्यूज ने कोर्ट में गवाही देते हुए बोला है कि- ‘जब जॉनी डेप नशे में या हाई (ड्रग के नशे में हाई) रहते थे, वे एंबर को बेड पर पटक देते थे, उसका नाइटगाउन फाड़ देते थे और उससे जबरदस्ती सेक्स करने का प्रयास करते थे.’ ‘जब वो गुस्से में होते थे तब एंबर को ओरल सेक्स के लिए मजबूर करने लग जाते थे. ये सब प्यार भरे लम्हों में नहीं होता था. ये उनका एंग्री मोमेंट्स होता था. ये डॉम‍िनेंस का मोमेंट भी बोला जा सकता है, वो पल जब जॉनी, एंबर पर काबू पाना चाहते थे.’

साइकोलॉज‍िस्ट ने जॉनी और एंबर के उस घटना का भी जिक्र किया जब अभिनेता ने कोकेन ढूंढने के लिए एंबर के प्राइवेट पार्ट संग जबरदस्ती करना शुरू कर दी थी. डॉ. ह्यूज कहती हैं- ऐसा कदम जॉनी डेप ने कोकेन ढूंढने के लिए  कर दिया था. ये सोचकर क‍ि शायद एंबर ने कोकेन वहां छ‍िपाकर रखे थे. ये सभी घटनाएं जॉनी डेप ड्रग के नशे में चूर गुस्से में किया करते थे.’ डॉ. ह्यूज ने अपनी बात को जारी रखते हुए कोर्ट को बोला है कि- ‘मेरी राय में एंबर हर्ड ने इंटीमेट पार्टनर वॉयलेंस की जो रिपोर्ट और जो रिकॉर्ड्स दर्ज किए हैं, उनपर मेरा रिव्यू कन्स‍िस्टेंट है. जिससे हमें पता चलता है क‍ि इंटीमेट पार्टनर वॉयलेंस को शारीर‍िक शोषण, साइकोलॉज‍िकल एग्रेसन, सेक्सुअल वॉयलेंस, कोएर्स‍िव कंट्रोल और सर्वायलेंस ब‍िहेव‍ियर के द्वारा पर‍िभाष‍ित किया जाता है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button