

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-31.3.22
पखांजूर संभाग की विद्युत प्रवाह सेवा कल दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए बाधित रहेगी ।
कार्यपालन अभियंता ने कहा टावर पुनर्निर्माण किया जा रहा जल्द विद्युत प्रवाह सुचारू ढंग से शुरू हो जाएगी ।
पखांजूर ।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित पखांजूर ने संभाग के सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए विद्युत सेवा बाधित होने के कारणों से अवगत कराया है और लोगो से विनम्र अपील भी की है प्रेस नोट जारी करते हुए कार्यपालन अभियंता ने कहा की दिनांक 29.03.22 को 3.बजे भानुप्रतापपुर से पखांजूर 132 केवी विद्युत ट्रांसमिशन लाइन के टावर लाइन में ग्राम दुर्गुकोंडल से लगभग 12 किमीपखांजूर की ओर भुस्की कैंप के बाद बड़े पेड़ में आग लगने एवम पेड़ के विद्युत ट्रांसमिशन लाइन में गिरने के कारण पखांजूर संभाग की विद्युत प्रदाय बाधित रही ।विद्युत वितरण कंपनी के शीर्ष अधिकारियों द्वारा विद्युत प्रदाय हेतु लगातार प्रयास किए गए एवम दिनांक 29.03.2022 की रात्रि लगभग 1 बजे क्षेत्र में अंतरिम व्यवस्था के रूप में विद्युत प्रदाय जारी कर दिया गया। घटना जी सूचना मिलते ही ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यपालन निर्देशक द्वारा दोनो क्षतिग्रस्त टावरों के पुननिर्माण हेतु टावर सामाग्री एवम मैदानी अमला टीम को भिलाई से रवाना किया । दिनांक 30.03.2022 को त्वरित कार्यवाही के लिए मैदानी टीम को निर्देशित किया गया। कार्य युद्धस्तर से संचालित किया गया जिसके अवलोकन के लिए प्रबंध निर्देशक ट्रांसमिशन कंपनी का दौरा कार्यक्रम आज 31.03.2022 को हुआ ।आगामी दिनांक 1.04.2022 दिन शुक्रवार को टावर निर्माण कार्य पूर्ण किए जाने की योजना के साथ कार्य अनवरत रूप से जारी रहेगा। वर्तमान में क्षेत्र का विद्युत प्रदाय भानु प्रतापपुर से की गई है । अतः क्षेत्र में विद्युत का निरंतर विद्युत प्रवाह में परेशानी का समाना करना पड़ रहा है । कुछ क्षेत्रो में लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसका हमें खेद है। ऐसे विषम परिस्थितियों में उपभोक्ताओं का सहयोग अपेक्षित है। विधुत विभाग की टीम के साथ ट्रांसमिशन की टीम टावर के पुनर्निर्माण और विद्युत सेवा बहाल के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। 132 केवी में लाइन जोड़ने के लिए अंतरिम व्यवस्था विद्युत प्रवाह सेवा दिनांक 1.04.2022 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए बाधित रहेगी ।