
नागरिक गरम प्रशासन ठंडा, पानी टंकी पर थाप रहे कंडा, मारो में बुलंद बदइंतजामी का झंडा
बेमेतरा =जिले में बदहाली की किताब कम समय पर लिखी जा सकती है, ज़िला प्रशासन की उदासीनता का नतीजा यह की नगर पंचायत मारो में मनमानी पर लगाम नहीं है, इस नगर में यदि नगर पंचायत का कोई छह साल का रिकार्ड का ही भौतिक सत्यापन करा दे तो चौकाने वाली जानकारी सार्वजनिक होगी, एक दर्जन से अधिक पुराने मकान नए आवास में तब्दील हो गए, निर्माण कार्य कागजों में हो गए, सूचना का अधिकार लागू नही होता अधिकारी राज चलता है, जनता के प्रति जिम्मेदारी इतनी की नगर की सूरत देखने का समय नहीं, नवागढ़ में लोग पानी टंकी की मांग कर रहे हैं मारो नगर में लोग टंकी पर कंडा थाप रहे हैं, यह टंकी पर नही सिस्टम पर गोबर की थाप है जो बया कर रहा है कि सरकार को एक रात नगरीय क्षेत्र में गुजारना चाहिए, नगर पंचायत का वाटर ए टी एम तो वर्षो से बंद है इसमें पानी अंतिम बार कब निकला कोई बताने वाला नहीं है, जिस वाटर ए टी एम में टोटी नही उसका हाल उल्लेखनीय नही दर्शनीय है, नगर में पुलिस विभाग के जर्जर भवन को किसने किसके लिए क्यों संरक्षित रखा है इसे विभाग जाने, बहरहाल नगर की जनता व्याप्त अव्यवस्था को लेकर नाराज हैं, जब अमर अग्रवाल नगरीय प्रशासन मंत्री थे तब मारो को मीठा पानी देने का वादा किया था, इस नगर के लिए केवल योजना बनती है क्रियान्वयन होता नही, इस बजट में जल संसाधन विभाग को जिम्मा दिया गया है पर वित्तीय स्वीकृति के बाद ही माना जाएगा की नगर को पानी मिलेगा, नवागढ़ विधानसभा के राजनीतिक जानकर गंगाधर यादव ने कहा कि मारो नगर पंचायत में फिलहाल कोई चुनाव नही है जब चुनाव आएगा तो हमने बनाया हम ही सवारेंगे का नारा बुलंद होगा, निकट भविष्य में बेमेतरा जिले में इसी नगर पंचायत में अकेले चुनाव होगा, नवागढ़ में गिलास का झटका हो सकता है इस नगर पंचायत में बाल्टी भरने में मदद करे l

