नागिन के लिए दो जहरीले नागों की एक्शन फाइट……

सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े हुए कई वीडियो वायरल होते रहते है. वहीं इन दिनों सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है. सांपो के वायरल हो रहे वीडियो में दो किंग कोबरा लड़ते दिखाई दे रहे है. वहीं इनके लड़ने का कारण जानकर आप हैरान रह जाएंगे. आपको वीडियो देखर लगेगा कि दोनों किंग कोबरा अपने इलाके के लिए लड़ रहे है. जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है. दोनों किंग कोबरा एक नागिन के लिए लड़ रहे है.

दो किंग कोबरा के लड़ाई की वायरल वीडियो एक वाइल्डलाइफ टीवी के शो का क्लिप है. दो किंग कोबरा की फाइट की वायरल वीडियो Smithsonian Channel नाम के चैनल ने यूट्यूब पर शेयर किया गया है. सांपो की इस लड़ाई के वीडियो पर अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सांपो के लड़ाई का वायरल विडिओ 3 मिनट 29 सेकेंड का है. जिसमें दो किंग कोबरा दिख रहे है, जो एक नागिन के लिए लड़ रहे है. वहीं लगीं पास में ही लड़ाई खत्म होने का इंतजार कर रही है.

बता दें कि किंग कोबरा को दुनिया सबसे जहरीला सांप माना जाता है. किंग कोबरा भारत के कुछ जंगलों में ही पाया जाता है. भारत में कहा जाता है कि अगर किसी को किंग कोबरा डस ले तो वह पानी तक नहीं मांग पता है. वहीं जब एक प्रजाति के दो सांप लड़ते है तो वह अपनी इस फाइट के दौरान वह अपना सीट जमीन की तरफ टिका देते है. वहीं वह एक दूसरे को डसते नहीं है क्योकि एक ही प्रजाति होने के कारण इनका जहर काम नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button