
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही करने निर्देश पर
दिनांक 16.08.2021 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक बालिका को आरोपी अभिषेक मरावी पिता राजू सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी कूदरीखार थाना उरगा ज़िला कोरबा ने बहला फुशलाकर दो माह से शारीरिक सम्बंध बनाकर नाबालिक लड़की को गर्भवती कर दिया है की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/2021 धारा 376 ipc , 06 पोस्को एक्ट क़ायम कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक उनि रहस लाल डहरिया , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . तस्लीम आरिफ़ , गोवर्धन टाइगर , राहुल का सराहनीय भूमिका रही।