
नाबालिग को किडनैप कर जबरदस्ती शादी की, दुष्कर्म का वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने नाबालिग छात्रा को एक दरिन्दे की गिरफ्त से दस महीने बाद आजाद कराया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दस महीने पहले उसका अपहरण कर लिया था और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था। आरोपी ने नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उससे जबरदस्ती शादी कर ली थी। नाबालिग के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला हजीरा थाना क्षेत्र का है, आरोप है कि गदाईपुरा में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा के पड़ोस में रहने वाले सागर सेन ने 10 महीने पहले बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था। वह उसे अपने साथ डबरा ले गया था, जहां आरोपी ने उसे बंधक बनाकर जबरदस्ती शादी कर ली और उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर अपने साथ रखा। छात्रा के लापता होने की शिकायत उसके पिता ने हजीरा थाना में की थी। शिकायत के बाद इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई कर रही थी। सोमवार को पुलिस को सागर सेन की लोकेशन पता लगी। उसके बाद एक पुलिस की टीम डबरा दबिश देने पहुंची। दबिश के दौरान आरोपी सागर सेन पुलिस के हाथ लग गया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर नाबालिग छात्रा को भी बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, अपहरण और अन्य विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।