
आप की आवाज
*खरसिया विकासखंड के ग्रामों में आयोजित जनचौपाल में पहुंची सांसद गोमती साय
*स्थानीय रेस्ट हाउस में मीडिया से हुए रूबरू
रायगढ़==कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत खरसिया विधानसभा के जोबी मंडल अंतर्गत ग्राम नहरपाली, महका मंडल के ग्राम तेलीकोट, मौहपाली, कवाली और जोबी में लोकसभा सांसद गोमती साय जन चौपाल में पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं द्वारा लोकसभा की सांसद गोमती साय का भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने सभा को संबोधित करते हुए पूर्व की रमन सरकार की जमकर तारीफ की और कहा बच्चे पैदा होने से लेकर किसी की मृत्यु उपरांत तक सभी योजनाएं आमजन के लिए बनाई गई थी ताकि किसी गरीब आदमी को भी कोई दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखा गया था और भाजपा शासन काल के 15 वर्षों तक जनता को इसका पूरा लाभ मिला। जल जीवन मिशन योजना भारत की सबसे बड़ी योजना में से एक योजना है जो पूरे भारत के हर घर मे पानी पहुँचाने के कार्य को कर रही है।
*वही स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद गोमती साय ने बताया की खरसिया की वर्षो पुरानी ओवरब्रिज की मांग के विषय मे केंद्रीय मंत्री सहित रेलवे के अधिकारियों से बात हुई थी और तथ्यों को सामने रखते हुए कहाँ केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का पैसा जारी कर दिया और खरसिया में बनने वाले ओवरब्रिज को पास भी कर दिया गया है परन्तु कांग्रेस की सरकार ना तो जमीन मुहैया करवा रही ना ही अपने हिस्से का आधा पैसा दे रही, जिससे ओवरब्रिज के काम में देरी हो रही है।
*वही आज सांसद गोमती साय को जोगी कांग्रेस के नेता काले झंडे दिखाने वाले थे, किन्तु उनको आश्वाशन मिलने के बाद उन्होंने अपने कार्यक्रम को स्थगित कर, सांसद को खरसिया रेलवे से सबंधित ज्ञापन सौंपकर, जल्द निराकरण करने की मांग की है, निराकरण न होने की स्थिति में आगे उग्र आन्दोलन करने की बात कही है.