जब लड़की ने व्यवसायी से शादी करने को कहा तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. लड़की का कहना है की व्यवसायी ने उससे शादी करने का वादा किया था. और जब उससे लगा की व्यवसायी उससे शादी नहीं करने वाला है तो लड़की पुलिस की शरण में पहुंची. अब पुलिस आरोपी व्यवसायी की तलाश कर रही

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक मामला सामने आया है. यहाँ एक व्यवसायी ने पहले तो नाबालिग लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया. इतना ही नहीं जब नाबालिग लड़की दो बार गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी कराया.
फिर जब लड़की ने व्यवसायी से शादी करने को कहा तो उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. लड़की का कहना है की व्यवसायी ने उससे शादी करने का वादा किया था. और जब उससे लगा की व्यवसायी उससे शादी नहीं करने वाला है तो लड़की पुलिस की शरण में पहुंची. अब पुलिस आरोपी व्यवसायी की तलाश कर रही है.
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि कालिंदी कुंज, रायगढ़ निवासी मनोज अग्रवाल ने रायगढ़ में आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान उससे दोस्ती की, और इसके बाद लगातार कई सालों तक जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच गर्भवती होने पर दो बार गर्भपात भी कराया. शादी के वादे को पूरा करने की बात कहने पर व्यवसायी टुकड़े-टुकड़े कर नाली में फेंकने की धमकी देने लगा. यही नहीं उसने कहीं और शादी कर ली है. पुसौर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता के बयान पर अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुट गई है. आरोपी के मोबाइल को ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस जल्द ही आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है.























Leave a Reply