
रिपोर्टर गोलू मरकाम
नारायणपुर छत्तीसगढ़.
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर सदा नन्द कुमार के निर्देश पर ताबड़ तोड़ कारवाही* नारायणपुर थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा पर कारवाही की गई
थाना नारायणपुर एरिया में जुआ सट्टा आई पी एल में की कारवाही हेतु नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक सदा नन्द कुमार के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए थे उक्त निर्देश के परिपालन में थाना क्षेत्र तथा आसपास क्षेत्र में लगातार पता तलाश की जा रही थी दिनांक 03/04/2022 को गारंजी टेकापार डोंगरी के पास पैसा लगाकर हार जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से खेल रहे जुआड़ियों की मुखबिर से सुचना प्राप्त होने पर थाना नारायणपुर से विशेष टीम का गठन कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर नीरज चंद्राकर के मार्गदर्शन में थाना नारायणपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तोपसिंह नवरंग प्रधान आरक्षक सुजीत देवनाथ ,आर शकर गोटा, आर सुरेंद्र बघेल ,श्रावण सोरी , घासीराम बडे के हमराह में जुआ एक्ट की कारवाही की गई । 1सुककु नाग पिता दासरू नाग उम्र25 वर्ष साकिन मुरिया पारा नारायणपुर 2 संजय कचलाम पिता बरतु कचलाम 22 वर्ष सा. गुडरिपारा 3 बंदिश नाग पिता रामलाल नाग 27 वर्ष सा. मुरियापरा नारायणपुर जिला नारायणपुर के आरोपियों को गिरफ्तार कर जामा तालाशी की कार्यवाही किया गाया जिनसे जुम्ला 7050/रुपये जप्त किया गया।।जुर्म जमानती होने से जमानत मुचलका में छोड़ा गया।।।



