छत्तीसगढ़
नाले में बहा CRPF जवान, सर्चिंग जारी
रायपुर। कोबरा 210 बटालियन का एक जवान आज सुकमा-बीजापुर सीमा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण उफ़नती नाले में बह गया। जानकारी के मुताबिक एक गश्ती दल सिलगर इलाके में सर्चिंग के लिए निकला था. घटना नाला पार करते समय हुई है। यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए देखते रहे जनता से रिश्ता.