
ना डामर और गिट्टी , न सही तरीके से हुआ सोल्डर का कार्य, ग्रामीणों ने PMGSY के मरम्मत में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
भूपेंद्र गोस्वामी
छुरा गरियाबंद
प्रधानमंत्री सड़क योजना के मरम्मत कार्य में ग्रामीणों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
मामला जिला गरियाबंद के छुरा क्षेत्र का है। रसेला के बेलडीही चौक से कनफाड़ तक 9.35 किलोमीटर पीएम रोड का मरम्मत कार्य को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि रोड मरम्मत के कार्य में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ताहीन काम करवाया जा रहा है और मरम्मत कार्य जवाबदार अधिकारियों की अनुपस्थिति के ही वर्करों के भरोसे ही काम चल रहा है। जिसमें ग्रामीणों ने सही तरीके से रोड में गिट्टी और डामर नहीं देने की बात कही। कई जगह डामर और गिट्टी भी सही मात्रा में नहीं लग पाया है और नहीं सोल्डर का कार्य सही तरीके से हुआ है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह रोड मरम्मत का जो कार्य है वह भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़े जवाब दे इंजीनियर एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सही तरीके से यह कार्य होना चाहिए। यदि यह रोड मरम्मत के कार्य में सुधार नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों के द्वारा इनकी शिकायत कर प्रशासनिक जांच करवाने की बात भी कही गई।
वहीं इस विभाग के सब इंजीनियर अभिषेक पाटकर से फोन में बात करने पर इंजीनियर की उपस्थिति में पूरे मापदंड में कार्य होने की बात कहा गया।