
ना मैं ज्योतिरादित्य और ना ही अमरिंदर…टीएस सिंहदेव…पढ़िए पूरी खबर
रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर मंत्रियों और विधायकों की दिल्ली (Delhi) दौड़ शुरू हो गयी है और इस बीच विधायकों के कई बयान भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में विधायक बृहस्पत सिंह के दिये बयान पर मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singdeo) ने पलटवार किया है. दरअसल बृहस्पति सिंह ने कहा था कि ढाई-ढाई साल जैसी कोई बात नहीं है. यह सब भाजपा की चाल है. मध्य प्रदेश में जिस तरह ग्वालियर वाले महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को अपने भरोसे में लेकर सरकार गिरायी उसी तरह छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी सरगुजा (Sarguja) वाले महाराज को भरोसे में लेकर सरकार गिरना चाहते हैं, लेकिन टीएस सिंहदेव समझदार हैं.
अब इस मामले में मंत्री बाबा सामने आया है. बाबा (टीएस सिंहदेव) ने बृहस्पत सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए ये कहा है कि बृहस्पत को मुझसे बहुत स्नेह है. इसलिए मेरे लिए बात करते हैं. ग्वालियर और पटियाला से छोटी रियासत है सरगुजा. इसलिए मैं उनकी तरह तो कभी कर ही नहीं सकता. ना मैं ज्योतिरादित्य, ना मैं अमरिंदर, मैं टीएस सिंहदेव हूं. मैं कभी भाजपा में जाऊंगा ही नहीं और ना ही राजनीति को लेकर कभी अमित शाह से मिलने नहीं जाऊंगा.
पीएल पुनिया से मिलेंगे विधायक
विधायकों के दिल्ली जाने को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधायक कहते तो हैं कि घूमने फिरने जा रहे हैं और अभी बात आई है कि वे पीएल पुनिया से मिलकर कुछ बातें रखना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सतत चलते रहता है. ऐसा पहली बार नहीं है कि छत्तीसगढ़ से विधायक दिल्ली गए हों. विधायकों के मन में कुछ बात होगी इसलिए गए होंगे.बता दें कि मंत्री शिव डहरिया समेत सूबे के 18 विधायक इस वक्त दिल्ली में हैं और संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कुछ और विधायक दिल्ली जा सकते हैं. हालांकि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा इस बात से इंकार किया जा रहा है कि यह दौरा सियासी है. लेकिन पार्टी के ही सूत्रों से ही मिली जानकारी के मुताबिक भीतरखाने में अंदर ही अंदर कोई ना कोई खिचड़ी जरूर पक रही है.