
Raigarh News: रायगढ़ : आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आखिरकार उड़ीसा से होते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले के प्रथम गांव रेंगालपाली पहुंची जहां स्थानीय नेताओं एवं कार्यकाओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी ने अपनी संबोधन ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर खरी खरी सुनाई उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी का अत्याचार काफी हद तक बढ़ गया है हम लोग मोहब्बत की दुकान चलाते हैं वही वह लोग नफरत की बाजार चलाते हैं हम लोग मोहब्बत की दुकान चलाते हैं मोदी जी कहते हैं कि हम ओबीसी के है लेकिन मैं कहता हूं कि मोदी जी ओबीसी मैं पैदा नहीं हुए थे मोदी जी ने अपनी जाति को 2000 में ओबीसी में शामिल किया, आपको बता दें कि केंद्र सरकार के अत्याचारों की सीमा हद से ज्यादा पार हो गई है महिलाओ , किसानओ एवं श्रमिकों के खिलाफ अन्याय हो रहा है
Also Read: Raigarh News: राहुल गांधी की न्याय जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ के प्रथम गांव रेंगालपाली पहुंची
Raigarh News : वहीं राहुल गांधी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि मैं छोड़ने वाला नहीं हूं मैं भारत छोड़ो न्याय यात्रा में इसीलिए नया यात्रा लगाया कि कई लोग हमसे मिले और भाजपा के केंद्र सरकार के खिलाफ उनके ऊपर हो रहे अन्याय को बताया इसीलिए मैं भारत जोड़ने यात्रा की दूसरी चरण मैं न्याय यात्रा सम्मिलित किया क्योंकि सभी को न्याय चाहिए और मैं जब तक केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना और कौन से जात में कितने लोग हैं अगर करवा न लूं या जनगणना करवा ना लूं तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा यह यात्रा आज यहीं से समाप्त हुई वहीं दिल्ली के लिए राहुल गांधी रवाना होंगे 11 फरवरी को रायगढ़ जिले के नगर निगम क्षेत्र के गांधी जी की प्रतिमा से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुनः 1 किलोमीटर पैदल यात्रा के साथ प्रारंभ होगी जहां रायगढ़ विधानसभा से लेकर खरसिया विधानसभा , कोरबा विधानसभा होकर सक्ति निकल जाएगी यह यूं कहें कि 14 फरवरी तक छत्तीसगढ़ में ही भारत जोड़ने आए यात्रा रहेगी।
भारत छोड़ने यात्रा की पल-पल खबर के लिए आपकी आवाज में बने रहें