निगम कार्यालय में कर दाता इधर उधर भटकने पर मजबूर

रायगढ़। किसी न किसी कारणों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले निगम जो हमेशा राजस्व को लेकर परेशानियों से जूझता रहा है परेशानी यह है कि जहा सुबह से कर पटाने के लिए कर दाता निगम का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कार्यालय में कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी अपने स्थान पर नही मिल रहा ,विगत दिनों आप की आवाज ने इस बात को प्रमुखता से उठाया था उसके बाद कुछ दिनों के लिये ब्यवस्था सुधर पाई थी पर यह तो निगम है ,प्रशासनिक अधिकारी तो गलती करते ही है पर जनप्रतिनिधि समझ से परे है उन्हें अपने वार्डवासियों की क्यों फ़िक्र नही है,महापौर एवं आयुक्त के कक्ष के ठीक सामने टेक्स पटाने वालो की भीड़ लगी हुई है किंतु उनके द्वारा एक बार भी एक्शन नही लिया गया,पता चला की सभी वेक्सिनेशन में लगे हुए है ,तो क्या टेक्स वाले हर रोज यूँ ही परेशान होकर काम धाम छोड़कर आते जाते रहेंगे।आने वाले दिनों में रायगढ़ की जनता का गुस्सा कभी भी फूट सकता है

वर्सन । में आयुक्त से इस विषय में बात करुँगी और एक समय सीमा निर्धारित काया जाए ताकि की निगम में कर पटाने आने वाले लोग परेशान नही हो पूनम सोलकी नेता प्रतिपक्ष

वर्सन । जिला प्रशासन के आदेश के बाद कुछ कर्मचारियों को महा वेक्सीनेशन के कार्य में लगाया गया है फिर कल से ब्यवस्था सुधर जाएगी ।जानकी अमृत कारजु महापौर नगर निगम रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button