निगम को लगा ग्रहण – कहा है सुघ्घर रायगढ़

रायगढ़। तत्कालीन निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय व कलेक्टर भीम सिह की सपना को लगा ग्रहण रायगढ़ शहर में जिस तरह से गदगी फैल रही है और कचरा जमा हो रहा है केसे सुघ्घर रायगढ़ बनेगा इसके अलावा शहर में लाखो की लागत से लाइट लगाया गया था वह या अधिकास खराब हो गया है या खमभे टूटे नजर आ रहे हैं रख रखाव की वजह से निगम को लाखो का चूना लगा वही निगम क्षेत्र में सुघ्घर रायगढ़ का सपना देखना रायगढ़ के बेईमानी होगी

निगम के अदर भी कुछ ठीक नहीं है । मिली जानकारी के अनुसार जब निगम कर्मचारी और निगम आयुक्त के बीच सामान्य की कमी नजर आ रही है वही मीटिंग के दौरान और अपने कक्ष में बुलाकर निगम कर्मियों को व विभाग के प्रमुखों सहित 100 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने की तैयारी किया जा रहा है जबकि तत्कालीन निगमायुक्त ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था की किसी की नौकरी नहीं जाएगी और शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं एव सुघ्घर रायगढ़ के लिए कर्मचारियों ने मेहनत किया था जब से निगम कमिश्नर ने कर्मचारियों को निकालने की बात कही है तब से निगम कर्मचारियों के अंदर अपने भविष्य चिंता और मायूसी साफ नजर आ रही है ऐसे भी कर्मचारी है जो निगम में काम करते हुए अधा उम्र निकल गया उन लोगों को भी निकालने की तैयारी चल रही है उन लोगों के सामने गभीर समस्या आ सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button