
रायपुरः छत्तीसगढ़ के लाखों उन कर्मचारियों का सब्र का बांध टूट रहा है, जो सालों से नियमित यानि रेग्युलर होने की उम्मीद पाले बैठे हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार के 48 विभागों के 460 कार्यालयों में काम करने वाले करीब 1 लाख 80 हजार अनियमित कर्मचारी आज सामूहिक हड़ताल पर थें। नियमितीकरण की मांग को लेकर सभी कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लिया और राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के बैनर तले उनका आंदोलन और विरोध प्रदर्शन हुआ।
कर्मचारी महासंघ ने साफ किया है कि आज 1 दिन के आंदोलन के बाद भी सरकार उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो एक सितंबर से प्रदेश भर के तमाम अनियमित कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे।
एक तरफ अनियमित कर्मचारी भूपेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगा रहे हैं, तो वहीं प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है । CM भूपेश ने नवीन अंशदायी पेंशन योजना के तहत NSDL को दी गई 17 हजार 240 करोड़ रुपए की राशि छत्तीसगढ़ सरकार को वापस करने का आग्रह किया है ।