
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
प्रार्थी त्रिलोचन वैष्णव निवासी खैरा ने दिनांक एक मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया की 15 फ़रवरी को ग्राम खैरा में इसकी मां घर में ताला लगा कर इसके पास रायपुर गई थी कुछ दिनों बाद 22 फ़रवरी के शाम को वापस आई तो देखी घर का ताला टूटा हुआ था घर अंदर जाकर एक की तो बिस्तर में रखे नगदी 20000 नहीं था एवं घर में लगे एलईडी टीवी एवं कांच का बर्तन लोटा एवं थाली नहीं था जुमला 43000 रू. को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भा द वि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना पता तलाश में लिया गया था । जिसके पश्चात चौकी प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा के नेतृत्व में चोरी गई मसरूका एवं अज्ञात आरोपी की लगातार पता तलाश की जा रही थी कि 4 मार्च को मुखबिर सूचना पर संदेही डोमार वैष्णव पिता राम धार वैष्णव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खैरा, नवीन कुमार डहरिया पिता देवनाथ उम्र 28 वर्ष निवासी हटौद को पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए एवं मुताबिक मेमोरेंडम 1000 नकदी आरोपी डोमार वैष्णव से एवं झाड़ में छुपा कर रखे काश की थाली को बरामद किया गया दोनों आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड हेतु पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक परमानंद रथ का विशेष योगदान रहा।