
रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत लाखा के युवाओं द्वारा जिला मुखियालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर श्री कवर को दिया ज्ञापन ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत लाखा के एनओसी मिलने के बावजूद हम लोगों को खेल मैदान नहीं दिया जा रहा है जबकि जो खेल मैदान था उस पर भी तलाब बना दिया गया और बाकि जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है अगर हम लोग बात करते है तो जान से मारने और जातिगत मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है
हमारे गांव के महिला और पुरुष खेल मैदान के मामले को लेकर एसडीएम तहसीलदार और कलेक्टर से पहले भी मिल चुके हैं 2 महीने में तालाब बन सकता है तो खेल मैदान क्यों नहीं बन सकता अगर हमारी मांगों पर और ग्राम पंचायत लाखा के युवाओं के लिए खेल मैदान नहीं मिलता तो हम लोग छत्तीसगढ़िया ओलंपियाड का बहिष्कार कर करेंगे और भविष्य में रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग को भी जाम कर देंगे जिसकी पूरी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी