निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को लेकर रायपुर पहुंची ईओडब्ल्यू की टीम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित आईपीएस जीपी सिंह को लेकर रायपुर पहुंच गई है ईओडब्ल्यू की टीम। श्री सिंह को रायपुर कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल की कोर्ट में जीपी सिंह को पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम को ही नई दिल्ली में जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार किया था। श्री सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ में अवैध उगाही और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों के तहत FIR दर्ज किया गया है।
