
बेमेतरा==
ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ दिलाने बेमेतरा में वार्ड क्रमांक 11 में लगा निःशुल्क पंजीयन शिविर.पंजीयन कराने पहुंचे। आपको. बता दें की असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा श्रम पोर्टल में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पंजीयन कर लाभ सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाना है। जिसके लिए हितग्राही का श्रम पोर्टल में पंजीयन कराना आवश्यक है।.जिसके लिए बेमेतरा वार्ड 11 के पार्षद ने अपने वार्ड में लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने वार्ड में निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया।.इस कार्ड की मदद से रजिस्टर कामगार देश में कहीं भी कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा फ्री दुर्घटना बीमा की मदद भी मिलेगी। इस श्रम पोर्टल पर कामगारों के रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाया जा रहा है।असंगठित क्षेत्र के कामगारों में निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक रेहड़ी पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि शामिल है.।श्रम कार्ड में 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा जो पूरे देश में मान्य होगा.।वही इस संबंध में पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि वार्ड वासियों के हित में योजना के लाभ के लिए शिविर निशुल्क लगाया गया.।ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ ले सके साथ ही केन्द्र सरकार का यह लक्ष्य है कि हम कम से कम देश में करीब 38 करोड़ श्रमिक इस योजना से जुड़कर योजना का लाभ ले सके जिसे पूरा करने यह शिविर का आयोजन किया गया.।