नूपुर शर्मा विवादः छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश पहुंची विवाद की आंच, कई जिलों में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन

रायपुरः पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ शुक्रवार को देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी आज मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने नूपुर शर्मा की गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मुस्लिम समाज के लोगों ने कलेक्टर दफ्तर के सामने नुपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। वहीं कांकेर जिले में भी मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर उनके बयान को लेकर विरोध जताया।

मध्यप्रदेश में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के कई जिलों में मुस्लिम समाज में लोग सड़कों पर उतर आए और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की। टीकमगढ़ में कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समाज के लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। वहीं छिंदवाड़ा में भी लोगों ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ विरोध जताया।

नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में दो एफआई दर्ज की हैं। एक एफआईआर में भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को आरोपी बनाया गया है, जबकि दूसरी प्राथमिकी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और विवादित पुजारी यति नरसिंहानंद समेत 31 लोगों को नामज़द किया गया है। दिल्ली पुलिस ने दूसरी एफआईआर में दिल्ली बीजेपी मीडिया सेल के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल, पत्रकार सबा नकवी और अन्य शामिल हैं। जिंदल को पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button