
जशपुरनगर 28 अगस्त 2021/ विगत दिवस ऑनलाइन के माध्यम से नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक संचालन के संबंध में बैठक ली गई। वर्चुअल के माध्यम से जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती अनिता डहरिया, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर एवं अन्य अधिकारीगण सीधे जुड़े थे।
नेशनल लोक अदालत आगामी 11 सितबंर के सफल आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर उपस्थित समस्त अधिवक्तागण को इस लोक अदालत में विभिन्न प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक नियत कराये जाने तथा अधिक से अधिक पक्षकारगण को लाभान्वित किये जाने हेतु तैयार रूप रेखा की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें किन्हीं भी प्रकरणो का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण कराने से न्याय शुल्क में छुट मिलेगी साथ ही किन्ही प्रकरणों में पूर्व चस्पित न्याय शुल्क वापसी योग्य होगा और इस प्रक्रिया के अन्तर्गत प्रकरणों का समुचित एवं सम्यक निराकरण होता है। लोक अदालत में निराकृत प्रकरणो का अपील नहीं होने से उभय पक्षकारगण को न्यायालयों के अनावश्यक चक्कर काटने जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलती है एवं सस्ता न्याय और उभय पक्षकारगण के मध्य मनमुटाव, वैमनस्य दूर होकर मधुर संबंध स्थापित होता है। लोक अदालत के माध्यम से पारित निर्णय, आदेश एवं अधिनिर्णय, डिक्री इत्यादि अन्तिम होती है, जिसकी कोई अपील नहीं होती तथा उसका निष्पादन भी प्रभावी ढंग से सरलतापूर्वक कराया जाता है।














