
छत्तीसगढ़ में 3 लाख से अधिक नैनो डीएपी बोतल का भंडारण, किसानों को मिल रहा लाभ
रायगढ़, 23 जुलाई 2025/ खरीफ सीजन में ठोस डीएपी खाद की कमी को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में अब तक 3 लाख 5 हजार से अधिक बोतल नैनो डीएपी का भंडारण किया गया है, जिसमें से रायगढ़ जिले में भी वितरण जारी है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, नैनो डीएपी की आधा लीटर की एक बोतल और 25 किलो ठोस डीएपी, 50 किलो डीएपी की बोरी के बराबर पोषण देती है। इससे किसानों को प्रति एकड़ 75 रूपए तक का लाभ हो रहा है।
किसानों को जागरूक करने व्यापक अभियान चलाया गया है, जिसमें डेमोस्ट्रेशन, कृषि चौपाल, बैनर-पोस्टर और खेतों का भ्रमण शामिल हैं। इससे किसान अब नैनो डीएपी के इस्तेमाल को लेकर जागरूक और आश्वस्त हैं।
रायगढ़ जिले में अब तक 18,676 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित किए जा चुके हैं, जिसमें 680 मीट्रिक टन डीएपी भी हाल ही में पहुंचा है। सरकार की यह पहल किसानों के लिए एक व्यावहारिक और आर्थिक रूप से लाभकारी विकल्प सिद्ध हो रही है।












