नॉन-‍टीचिंग पदों पर वैकेंसी, 2 जुलाई तक करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

NIT Silchar Recruitment 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिलचर ने रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, लाइब्रेरियन, मेडिकल ऑफिसर, हिंदी ऑफिसर, सुपरिंटेंडेंट, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, टेक्निकल असिस्टेंट / एसएएस असिस्टेंट / जूनियर इंजीनियर सहित नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 2 जुलाई, 2021 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट nits.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार ध्‍यान रखें कि उन्‍हें बताए गए प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरना है.

NIT Silchar Recruitment 2021: पदों का विवरणपदों की संख्‍या : 55

रजिस्‍ट्रार: 1

 

डिप्‍टी रजिस्‍ट्रार: 1

 

असिस्‍टेंट रजिस्‍ट्रार: 1

 

लाइब्रेरियन: 1

मेडिकल ऑफिसर: 1

 

हिन्‍दी ऑफिसर: 1

 

सुपरि‍टेंडेंट ऑफिसर: 7

 

जूनियर हिन्‍दी ट्रांसलेटर: 1

टेक्‍नि‍कल असिस्‍टेंट / SAS असिस्‍टेंट / जूनियर इंजीनियर: 37

 

सीनियर असिस्‍टेंट : 4

NIT Silchar Job Vacancy 2021: ऐसे करें आवेदन

 

1. उम्‍मीदवार यहां दिये गए लिंक www.nits.ac.in/non_teaching_recruitment पर जाएं.

 

2. पदों के अनुसार उम्‍मीदवार अपने सभी दस्‍तावेज अपलोड करें. दस्‍तावेज पीडीएफ फॉर्मेट में होंगे और सेल्‍फ अटेस्‍टेड.

 

3. आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद, उम्‍मीदवारों को अपने हस्‍ताक्षर के साथ आवेदन की स्‍कैन कॉपी nfapt_21@nits.ac.in पर ईमेल करनी होगी. उम्‍मीदवारों को यह भी बताना होगा कि वह किस पद के लिये आवेदन कर रहे हैं.

 

4. आवेदक को लिखित परीक्षा या इंटरव्‍यू के समय अपने सभी मूल दस्तावेजों और दस्तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी को लाना होगा.

 

5. उम्‍मीदवारों को एप्‍लीकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की आवश्‍यकता नहीं है.

 

6. अगर उम्‍मीदवार वर्तमान में किसी सरकारी या सेमी-गवर्नमेंट संस्‍थान में काम कर रहा है तो उसे संस्‍थान से एनओसी लेना होगा.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button