नौकरानी ने घर का पूरा जेवरात किया गायब, पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार..

कोरबा छत्तीसगढ़ : 19 जुलाई को जिला के संजय बगड़िया के घर हुई चोरी की घटना में, थाना कोतवाली कोरबा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में आभूषण बरामद किए गए है। इन आभूषणों की कीमत 10 लाख रुपए बताया जा रहा है।

मामला कोरबा का है जहां संजय बगड़िया ने थाना कोतवाली कोरबा में एफआईआर दर्ज कराया था, कि 17 मई से 28 जून को घर के अलमारी में रखे सोने और हीरे मोती के गहने सहित नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

पुलिस ने संजय बगड़िया व उसकी पत्नी सुनीता बगड़िया से इस घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ किया गया, पिछले 2 महीने से घर में आने जाने वालों के बारे में पूरी जानकारी ली गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि इन 2 महीनों के दौरान घर में छोटे मोटे कार्यक्रम हुए थे जिसमें बाहरी व्यक्तियों का आना जाना होता था और घर में मेंटेनेंस का भी काम चल रहा था जिसमें कई मजदूरों, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन का भी आना जाना होता था।

जिससे पूछताछ का दायरा और भी बढ़ गया। चोरी की इस घटना में अलमारी और दरवाजा का नहीं टूटना घर के किसी जानकार व्यक्ति के द्वारा ही घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा था।

संजय ने पूछताछ में बताया कि उनके यहां दो नौकरानी काम करती थी, जिसमे से एक नौकरानी जांजगीर चांपा जिले में रहती थी। जिससे पूछताछ के लिए एक पुलिस टीम को जांजगीर चांपा भेजा गया था। वहीं दूसरी नौकरानी आरती साहू जो उत्तर प्रदेश की रहने वाली है वह काम छोड़कर घर चली गई है।

इस पर पुलिस को संदेह हुआ की घटना को आरती साहू द्वारा अंजाम दिया गया होगा। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा संदेही आरती से पूछताछ करने पर चोरी नहीं करना बताई परंतु पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ करने पर आरती साहू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि आभूषण को कोरबा में सामान के साथ लक्ष्मण बन तालाब में किराए के मकान में छुपाया था। आरोपिया आरती साहू को थाना कोतवाली कोरबा लाकर बारीकी से पूछताछ किया गया। आरती साहू के निशादेही पर चोरी किए गए संपूर्ण आभूषण को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 418 खरसन, आरक्षक 794 मनीष बघेल, रक्षक 111 अरुण तिर्की व महिला आरक्षक 173 रेहाना फातिमा की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button