नौकरी के बदले खुद का सौदा ! बेरोजगारी से जूझ रहे इस देश में कई लड़कियां हो रहीं एड्स का शिकार

भयंकर गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे दक्षिण अफ्रीकी देश जिम्बॉब्वे में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। देश के युवाओं को नौकरी पाने के लिए मालिक से शारीरिक संबंध बनाने पड़ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब देश में तेजी से युवा एड्स जैसी गंभीर ​बीमारी के शिकार हो रहे हैं।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी देश जिम्बॉब्वे सालों से भयंकर गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है। देश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी बेरोजगार है। ऐसे में निराश होकर युवा रिश्वत के रूप में कुछ पैसे देकर निम्न स्तर की नौकरियां करने पर मजबूर हैं। इन हालातों के बीच लड़कियों के लिए मुश्किलें और ज्यादा हैं। दरअसल नौकरी पाने के लिए नौकरी देने वालों से सेक्स करना पड़ रहा है।

नौकरी की तलाश में राजधानी हरारे पहुंचे एक शख्स ने इस कारनामे का खुलासा किया है। 24 वर्षीय चिसुंगा ने अलजजीरा से बातचीत में बताया कि साल 2017 में उन्होंने हाई स्कूल डिप्लोमा किया था। उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी तरह की नौकरी करना चाहता था लेकिन कहीं कोई नौकरी ही नहीं थी।

पहला मामला सामने आने के बाद अलजजीरा ने जिम्बाब्वे के कई युवाओं का इंटरव्यू किया, जिसमें लोगों ने बताया कि निम्न से निम्न स्तर की नौकरी के लिए उन्होंने नौकरी देने वाले को या तो पैसा दिया है या मजबूरी में शारीरिक संबंध बनाए हैं।

कुतुरा ने एक पीड़ित लड़की के दर्दभरी कहानी को बताया। कहा कि ‘मैं एक ऐसी लड़की को जानती हूं जो नौकरी की चाहत में एचआईवी से संक्रमित हो गई थी। उसे एक नए खुले सुपरमार्केट के मालिक ने सेक्स के बदले में नौकरी दी थी। वो मान गई और नौकरी ले ली। नौकरी के पैसों से उसने एक कार ली और कुछ समय बाद वो सुपरमार्केट की मैनेजर बन गई। लेकिन अब वो एचआईवी पॉजिटिव है।

वहीं अपने बारे में कुतुरा ने खुलासा किया उन्हें भी नौकरी के बदले सेक्स का बदलाव बनाया। लेकिन वो इनकार कर दिया। वरना आज वह भी एड्स जैसी गंभीर बीमारी की शिकार हो जाती। बता दें कि देश के 1 करोड़ 40 लाख लोगों में से अधिकांश लोग आजीविका के लिए किसी न किसी असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं क्योंकि देश में लोगों को कोई नौकरी नहीं मिल रही। जिसके चलते मालिक इसका फायदा उठा कर उन्हें हवस का शिकार बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button