
अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की कार्रवाई जारी, 230 किलो अवैध कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तार…
अवैध कबाड़ से भरा आटो भी जप्त
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.08.2021 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति सवारी ऑटो में सर्वमंगला पुल की ओर से अवैध कबाड़ लेकर राताखार बाईपास रोड की ओर आ रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर रेड कर राताखार बाईपास रोड में मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार ऑटो को रोककर तलाशी लेने पर ऑटो में अवैध लोहे का कबाड़ मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ऑटो चालक ने अपना नाम धीरज चौधरी बताया तथा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी- धीरज चौधरी पिता बिंदोले चौधरी, उम्र 38 वर्ष, निवासी बरमपुर उड़िया बस्ती, चौकी सर्वमंगला, थाना कुसमुंडा, जिला कोरबा के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा. फौ. /379 भा. द. वि. का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में स. उ. नि. भगवती प्रसाद खांडेकर, आरक्षक विजय धिरहे, एवं अजय यादवकी सक्रिय भूमिका रही।