
रायपुर: सीमेंट कंपनियों ने एक बार फिर लोगों को जोर का झटका दिया है। लगभग सभी सीमेंट कंपनियों ने अपने दाम 50 रुपए प्रति बोरी तक बढ़ा दिए हैं। अचानक हुई इस बढ़ोतरी से मकान बना रहे लोगों को झटका लगा है।
जानकारों के मुताबिक कोयले के दाम और महंगे डीजल के कारण कंपनियों को ये बढ़ोतरी करनी पड़ी। डीजल के दाम में पिछले दिनों लगभग 10 से 12 प्रतिशत बढोतरी हुई है। वहीं कोयले के दाम भी 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़े हैं, लेकिन रॉ मटेरियल के मुकाबले सीमेंट कंपनियों ने लगभग 20 से 25 प्रतिशत दाम बढ़ा दिए हैं।
सीमेंट कारोबारियों के मुताबिक कंपनी ने रेट बढ़ा दिए हैं, ऐसे में निर्माण की लागत बढ़नी ही है। लेकिन अगर डिमांड नहीं बढी तो सीमेंट कंपनियों को अपने रेट फिर कम करने पड़ेंगे। स्थानीय लोगों के मुताबिक निर्माण कार्य को बीच में रोकना असंभव होता है। इसलिए मजबूरी में उन्हें अब महंगे दाम पर सीमेंट लेना पड़ेगा।