
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
समर्थन मूल्य में धान बेचने वाले किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना की पहली किश्त जारी होने के बाद किसानों की भीड़ जिला सहकारी बैंक में उमड़ने लगी है। प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को प्रति क्वींटल के हिसाब से समर्थन मूल्य की राशि वितरित कर दी गई है। जिसके बाद अंतर की राशि को भुगतान किसानों को किया जा रहा है। न्याय योजना की राशि पाने के लिए किसानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वही, आसमान में बदली छाने से किसानों राहत भी मिल रही है। बारिश होने व मौसम में ठंडकता होने से गर्मी का एहसास कम हो रहा है। वही, किसानों की समस्याओं को देखते हुए जिला सहकारी बैंक लवन के शाखा प्रबंधक शिव कुमार साहू के द्वारा अलग-अलग गांव के किसानों को अलग-अलग दिनों में राशि वितरण किया जा रहा है। इससे किसानों को सहुलियत होने के साथ साथ ज्यादा समस्या नहीं हो रही है।



