पंचायत बनाई में राशनकार्ड ekyc के दौरान हुआ मारपीट
रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बनाई में राशनकार्ड में ekyc के दौरान दो लोगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आ रहा है तमनार विकासखंड में आए दिन पंचायत के कुछ न कुछ मामला आते रहते हैं परंतु सोचने वाली बात यह है कि इन मामलों पर f.i.r. होने के बाद भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधे हुए रहती है इसके पूर्व कई ग्राम पंचायत में राशन चोरी का मामला सामने आया था जहां की पी डी एस दुकान में चोरों ने अपना हाथ साफ किया था कई गोठनो में चोरी का मामला हुआ है परंतु f.i.r. होने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिससे आपराधिक तत्व के लोगो का हौसला बढ़ते जा रहा है इसी क्रम में विगत दिवस ग्राम पंचायत बनाई में राशनकार्ड में ekyc आधार में मोबाइल नंबर जोड़ने का काम किया जा रहा था तभी लक्ष्मीनारायण व लुमेश राठिया नामक दो लोगों द्वारा करन साहू के साथ मारपीट कर लहूलुहान करते हुए गाली गलौज किया गया जिसका घरघोड़ा थाना में f.i.r. भी की गई है परंतु अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है अब देखने वाली बातें होगी कि इस तरह के आपराधिक व्यक्तियों का पुलिस प्रशासन द्वारा संरक्षण दिया जाता है या फिर कार्यवाही जाती है