
गुलाब जामुन में लगा दिया ‘नशे’ का इंजेक्शन, फिर देखिए क्या हुआ
कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे जबरदस्त वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर बस हंसी ही आती रहती है। इन वीडियोज को देखने के बाद कई बार ऐसा होता है कि इसे हम दूसरों को भी दिखाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें गुलाब जामुन में एक शख्स नशे का इंजेक्शन लगा देता है। यह सब तब होता है जब यह शख्स गुलाब जामुन को खाने वाला होता है और उससे पहले उसमें रम का इंजेक्शन लगा देता है।
दरअसल, यह वीडियो किसी ने फेसबुक पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक डिब्बे में गुलाब जामुन रखा हुआ है और पास में ही एक ओल्ड मॉन्क रखा है। इसी बीच एक शख्स ओल्ड मॉन्क में सिरिंज डालकर रम निकालता है उसे गुलाब जामुन में इंजेक्ट कर देता है। दिलचस्प बात यह है कि गुलाब जामुन की प्रत्येक पीस में उसे इंजेक्ट करता है। इतना ही नहीं इसके बाद उसे गुलाब जामुन के ऊपर छिड़क भी देता है।
यह वीडियो देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह छत के ऊपर फिल्माया गया है। इसके बाद शख्स इसे उठाकर खाने लगता है। इस दौरान बैकग्राउंड में एक शानदार म्यूजिक बज रहा है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि वीडियो कहां का है, लेकिन बैकग्राउंड में चल रहे गाने को सुनकर लग रहा है कि यह दक्षिण भारत के किसी शहर का है।
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। हालांकि इस पर लोगों की बंटी हुई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इससे गलत संदेश जाएगा जबकि कुछ का कहना है कि ये मस्त आदमी है। यहां देखें वीडियो…