
पंजरी प्लांट आंगनबाड़ी में आयोजित वजन त्यौहार में शामिल हुये विधायक श्री प्रकाश नायक
जिले में कुपोषण मुक्ति के लिये शुरू हुआ वजन त्यौहार, किशोरियों में एनीमिया को दूर करने किया जा रहा हिमोग्लोबिन टेस्ट
रायगढ़, 7 जुलाई2021/ जिले में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया है, यह 16 जुलाई तक चलेगा।
रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक की उपस्थिति में पंजरी प्लांट के हनुमान नगर आंगनबाड़ी केन्द्र में वजन त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर विधायक श्री नायक ने कहा कि बच्चों को कुपोषण के कुचक्र से बाहर निकालने के उद्देश्य से यह वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जिससे बच्चों के कुपोषण के स्तर का आंकलन कर उन्हें आवश्यक पोषण आहार उपलब्ध करवाया जा सके। इससे बच्चों को जल्द कुपोषण से मुक्त करने में मदद मिलेगी। उन्होंने सभी पालकों से अपने 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में लेकर आने और उनका वजन कराने हेतु आग्रह किया। साथ ही सभी किशोरी बालिकाओं को हिमोग्लोबिन टेस्ट कराने हेतु कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी भी उपस्थित रहे।
जिला एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.के.जाटवर ने बताया कि आज जिले में लगभग 749 केन्द्रों में वजन त्यौहार का कार्यक्रम किया गया। पंजरी प्लांट के हनुमान नगर आंगनबाड़ी केन्द्र में 0 से 5 वर्ष के कुल 93 बच्चे सर्वेक्षित है जिसमें 52 बच्चों का वजन आज हुआ, शेष बच्चों का वजन डोर टू डोर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान कोई बच्चा वजन लेने से छूट जायेगा तो उक्त अवधि में पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर बच्चों का वजन लिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि बच्चों में कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से जिले में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। वजन त्यौहार के दौरान एक निर्धारित तिथि में बच्चों का वजन लिया जाता है। जिसके आधार पर कुपोषित बच्चों की स्थिति तैयार की जाती है। पहले अल्प वजन के आधार पर कुपोषण का आंकलन किया जाता था। लेकिन वर्तमान में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन उपलब्ध है तथा ऊंचाई मापन हेतु हाईट चार्ट भी प्रदाय कर दिया गया है। बौनापन एवं दुर्बलता के मापन हेतु सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब साधन उपलब्ध है। जिससे वजन त्यौहार में आयु, वजन के साथ-साथ बच्चों की ऊंचाई की जानकारी लेकर कुपोषण का आकलन किया जाएगा। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट कराने के साथ ही उनका बीएमआई भी ज्ञात किया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाली 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल कर स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय से टेस्ट कराया जाएगा। इससे किशोरियों में एनीमिया का स्तर पता कर उसके नियंत्रण में मदद मिलेगी।