पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अब इसरो स्टार्ट 2023 प्रोग्राम का नोडल सेन्टर

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय अब इसरो स्टार्ट 2023 प्रोग्राम का नोडल सेन्टर *
रायपुर= भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने युवाओं में अतरिक्ष अनुसंधान के लिए प्रेरित करने के लिए एक कार्यक्रम चलाया है ।इसे स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी अवेरनेस ट्रेनिंग या स्टार्ट नाम दिया गया है ।यह कार्यक्रम पोस्ट ग्रेजुएट और ग्रेजुएट के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए उपलब्ध होगा ।यह कार्यक्रम  स्पेस टेक्नोलॉजी के शुरुआती ज्ञान को समझने में सहायक होगा जो छात्रों को इस दिशा में कैरियर बनाने में सहायक होगा ।मुख्यतः इसमें विज्ञान संकाय जैसे भौतिकी, रसायन तकनीकी जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स,कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, अप्लाइड फिजिक्स, रेडियोफिजिक्स,ऑप्टिक्स और ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन आदि संबंधित विषयों के विद्यार्थी सम्मिलित हो सकते है ।
इसरो ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स अध्ययनशाला की अध्यक्ष प्रोफेसर कविता ठाकुर इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर  नियुक्त किया है।डॉक्टर प्रोफेसर कविता ठाकुर इस कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों जैसे अभ्यर्थी का चयन ,ट्रेनिंग के संचालन की व्यवस्था ,इवैल्यूएशन और अन्य सहायता छात्रों को इसरो के सहयोग  से उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम .जून से  जुलाई 2023 में एक महीने के लिए संचालित होगा।
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में लगभग 20 से 25 व्याख्यान ऑनलाइन माध्यम से एक महीने में दिए जायेगें । प्रोग्राम के अंत में ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को इसरो हेडक्वार्टर बैंगलोर की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
डॉ ठाकुर ने बताया की इससे विद्यार्थियों को कैरियर ग्रोथ मिलेगा l
कुलपति प्रो सचिदानंद शुक्ला के मार्गदर्शन के कारण संभव हुआ है l कुलसचिव  शैलेन्द्र पटेल का भी सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button