
पंडित शिव कुमार शर्मा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, ‘सिलसिला’ समेत कई फिल्मों में कंपोज किए थे म्यूजिक
संतूर वादक और भारतीय संगीतकार पंडित शिवकुमार शर्मा का आज मुंबई में निधन हो गया. वह 84 साल के थे. वह पिछले 6 महीने से किडनी संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे और डायलिसिस पर उनका ट्रीटमेंट चल रहा था. उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पंडित शिव कुमार शर्मा का अहम योगदान रहा है. उन्होंने फिल्म चांदनी का सुपरहिट गाने ‘मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां’ का म्यूजिक दिया था. यह गाना उन्होंने हरि प्रसाद चौरसिया के साख मिलकर कंपोज किया था.
शिव कुमार शर्मा ने संतूर को एक शास्त्रीय दर्जा दिया और इसे अन्य पारंपरिक और प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों जैसे सितार और सरोद के साथ ख्याति दिलवाई. संतूर किसी दौर में जम्मू-कश्मीर का एक अनजान वाद्ययंत्र था. शिव-हरि की जोड़ी के तौर पर उन्होंने ‘सिलसिला’, ‘लम्हे’ और ‘चांदनी’ जैसी फिल्मों के लिए बांसुरी के दिग्गज पंडित हरि प्रसाद चौरसिया के साथ म्यूजिक कंपोज किए.