
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू//4.6.22
पखाजूर को जिला बनाने की मांग..
पखांजुर…
मुख्यमंत्री आगमन के पहले पूर्व विधायक मंतूराम पवार ने पखांजूर को ब्लाक तथा जिला बनाने की मांग की है । इसके साथ ही क्षेत्र के बंगाली भाषा की आबादी को देखते हुए क्षेत्र के स्कूलों में बंगला शिक्षकों की भर्ती , कृषि क्षेत्र में अग्रणी होने के चलते पखांजूर में एक कृषि महाविद्यालय खोलने , स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार के साथ – साथ बांदे को पूर्ण तहसील का दर्जा देने , बांदे ,कोयलीबेड़ा , बड़गांव तथा आमाबेड़ा में महाविद्यालय खोलेने के साथ साथ क्षेत्र में कई और आत्मानंद विद्यालय खोलने , पखांजूर नगर पंचायत को नगर पालिका घोषित करने , स्थानीय ट्रक परिवहन संघ को मोनेट माइंस में परिवहन कार्य में हिस्सेदारी देने के साथ – साथ जिन नर नारायण आश्रम में आ रहे है , वहां हर वर्ष लगने वाले मेला को भी कुंभ के समान सुविधा देने की मांग की है । उन्होंने बताया कि यह मांग क्षेत्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है और मुख्यमंत्री को इन मांगों को पूरा करना चाहिए । साथ ही छोटे कापसी क्षेत्र के समाजसेवी मनमथ मंडल व ग्रामीणों सुजय हालदार , राजेश , रंजीत , दीपक दास , अमित दास ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कापसी में पुलिस चौकी , महाविद्यालय , अस्पताल की जीर्णोद्धार करने की मांग की है ।