पटाखा दुकान से पटाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-21.6.22
पटाखा दुकान से पटाखों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पखांजूर–
मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है जहा प्रार्थी पीयूष वालेचा निवासी कांकेर ने थाना कांकेर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थी की पटाखा दुकान डेली मार्केट कांकेर में है प्रार्थी दिनांक 16/06/2022 की रात्रि 10:00 बजे दुकान बंद करके घर गया था दिनांक 17/06/2022 को सुबह 9:00 बजे दुकान में आकर देखा तो दुकान में रखे फाटकों में से कुछ फटाखों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था प्रार्थी ने चोरी के पटाखों की कीमत ₹13000 होना बताया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया आरोपी अक्षय रमन पिता तुषार राजेश रमन उम्र 22 निवासी मसीहपारा मनकेसरी के कब्जे से घर में रखा पटाखा जप्त किया गया एवं कुछ पटाखे को आरोपी ने विक्रय करना बताया है जिस पर पुलिस विवेचना कर रही है पटाखे क्रय करने वाले की संलिप्तता पाए जाने पर उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी आरोपी अक्षर रमन को दिनांक 20/06/22 को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।