
बीईओ श्री एमजेडयू सिध्दिकी की पहल से 21 मई से प्रारम्भ किया गया है प्रसारण, कलेक्टर श्री कावरे ने कहा लॉकडाउन के इस घड़ी में यह कार्य प्रसंशनीय है
जशपुरनगर 23 मई 2021/छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी पढ़ाई तूंहर दुआर जिसे डीपीआई श्री जितेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया था। उसे विकासखंड जशपुर में अविराम जारी है पूरे सत्र मोहल्ला क्लास, मोटरसाइकिल गुरुजी का संचालन विकासखंड जशपुर में किया गया शहरी क्षेत्र हेतु पढ़ाई के तहत केबल के माध्यम से अध्यापन कार्य प्रारंभ किया गया इसे पूरे सत्र क्रियान्वित किया गया ग्रीष्म अवकाश ने 21 मई 2021 से केबल के माध्यम से आओ कंप्यूटर सीखें एवं इंग्लिश स्पोकन का प्रसारण प्रारंभ किया जा रहा है। जिसे कक्षा पहली से महाविद्यालय छात्र-छात्राओं एवं जन सामान्य जो इस लॉकडाउन के समय पर घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं उन्हें लाभ होगा लाभ हानि तो की संख्या लगभग 7000 से 8000 के बीच होगी विकासखंड जशपुर में कुल 2800 केबल कनेक्शन उपलब्ध है।
यह नवाचार विकासखंड जशपुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एम जेडीयू सिद्धकी एवं उनके सहयोगी शिक्षक के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के संबंध में जिला कलेक्टर जशपुर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन कुजूर का मार्गदर्शन प्राप्त किया है।श्री महादेव कावरे ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि इस कठिन तम लॉकडाउन कार्यकाल में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जशपुर श्री एमजेडीयू सिद्दीकी का केबल के माध्यम से प्रसारण का कार्यक्रम एक प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है इससे लोगों को अंग्रेजी बोलना घर बैठे से सकेंगे साथ ही कंप्यूटर की प्रारंभिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे आओ कंप्यूटर सीखें में शिक्षक श्री सुनील कुमार निराला एवं अंग्रेजी में श्रीमती ज्योति चाणक्य श्रीमती आशा लकड़ा एवं जोसेफ एक्का के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना टोप्पो एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा श्री अजय कुमार चैबे समीर कुमार सिन्हा एवं श्री सत्यम सिंह नायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।














